Skip to main content

पंचमेश का सभी बारह भावों में फल

 

पंचमेश का कुंडली के सभी बारह भावों में फल

            कुंडली के पंचम भाव को शिक्षा-संतान का भाव कहा जाता है एवं इस भाव के स्वामी को पंचमेश कहा जाता है | ज्योतिष में पंचम भाव उच्च शिक्षा, संतान, प्रेम एवं टेलेंट का होता है | कुंडली के अलग-अलग भावों में बैठकर पंचमेश अलग-अलग फल प्रदान करता है | आइए जानते हैं कि “पंचमेश का कुंडली के सभी बारह भावों में फल” क्या होगा ?

पंचमेश प्रथम भाव में :- पंचमेश के प्रथम भाव में होने से जातक बुद्धिमान एवं सटीक निर्णय क्षमता वाला होता है | ऐसा जातक न्‍यायधीश या मंत्री बन सकता है | पंचमेश के पीडित होने की स्थिति में जातक को कुछ समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है | ऐसे जातक कुटिल बुद्धि वाले होते हैं | यह धोखेबाजी एवं बुरे कर्मों में लिप्‍त रहते हैं |

पंचमेश द्वितीय भाव में :- पंचमेश के द्वितीय भाव में होने से जातक को एक अच्‍छे जीवनसाथी और शिष्‍ट संतान की प्राप्‍ति होती है | वह सरकार से मौद्रिक लाभ पाता है | इनके ज्‍योतिषी बनने की संभावना होती है | लेकिन पंचमेश के पीडित होने की स्थिति में परिस्थिति इससे बिलकुल विपरीत हो सकती है |

पंचमेश तृतीय भाव में :- पंचमेश के तृतीय भाव में होने से जातक को कई सारे भाई और संतान का सुख मिलता है | किंतु तृतीय भाव के स्‍वामी और पंचमेश के पीडित होने पर जातक को भाई एवं संतान से परेशानी उठानी पड़ती है |

पंचमेश चतुर्थ भाव में :- पंचमेश के चतुर्थ भाव में होने से जातक के जीवन में अधिक समस्‍याएं नहीं आती हैं | इनकी माता की दीर्घायु होती है | यह शिक्षक एवं किसी मंत्री या प्रभावी शख्‍सियत के सलाहकार बन सकते हैं | चतुर्थ भाव के प्रबल होने की दशा में जातक को पुत्री की प्राप्‍ति होती है, किंतु चतुर्थ भाव के पीडित होने की दशा में इनकी संतान की जल्‍दी मृत्‍यु संभव है |

पंचमेश पंचम भाव में :- पंचमेश के पंचम भाव में होने से ग्रह स्वगृही होगा जो जातक की शिक्षा, संतान एवं व्यवसाय के लिए बहुत शुभ होगा | जातक को अनेक पुत्रों की प्राप्‍ति होती है | यह किसी धार्मिक संस्‍थान के प्रमुख हो सकते हैं एवं मन्त्र-शास्त्र व गणित में निपुण होते हैं |

पंचमेश षष्टम भाव में :- पंचमेश की षष्टम भाव में स्थिति संतान एवं शिक्षा के लिए अच्छी नहीं मानी जाती | ऐसे जातकों के अपने पुत्र से अच्‍छे संबंध नहीं होते हैं | ग्रह की शुभ स्थिति होने पर जातक के चाचा या मामा कोई प्रभावी व्‍यक्‍ति हो सकते है, किंतु ग्रह की अशुभ स्थिति में जातक अपने चाचा-मामा के परिवार में से किसी को गोद ले सकता है |

पंचमेश सप्तम भाव में :- पंचमेश के सप्तम भाव में होने से जातक धनी, प्रभावी और निपुण होते हैं | यह ओजस्‍वी व्‍यक्‍तित्‍व के होते हैं एवं इनका पुत्र विदेश में निवास करता है | ऐसे जातक को अपने जीवनसाथी से बहुत प्रेम होता है | किंतु सप्‍तमेश के पीडित होने की स्थिति में जातक के निसंतान होने की संभावना होती है |

पंचमेश अष्टम भाव में :- पंचमेश के अष्टम भाव में होने से जातक कर्ज के कारण अपनी संपत्ति खो सकता है | उसके पारिवारिक जीवन में कई समस्‍याएं बनी रहेंगीं | वह फेफड़े से जुड़े किसी रोग से ग्रस्‍त रह सकता है | ऐसे जातक जीवन में दुखी और उदास रहते हैं |    

पंचमेश नवम भाव में :- पंचमेश के नवम भाव में होने से जातक सामाजिक कार्य और दूसरों को आश्रय देने का कार्य करते हैं | ऐसे जातक पेशे से शिक्षक होते हैं | इनका पुत्र वक्‍ता एवं लेखक बनता है | किंतु पंचमेश की अशुभ स्थिति होने पर जातक को जीवन में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है |

पंचमेश दशम भाव में :- पंचमेश के दशम भाव में होने से राजयोग का निर्माण होता है | ऐसे जातकों का केरियर उनकी शिक्षा से निर्धारित होता है | ऐसे जातक सुप्रसिद्ध, धार्मिक एवं सम्पत्तिवान होते हैं | पंचमेश के निर्बल होने की स्थिति में जातक को शिक्षा एवं व्यवसाय में हानि होती है |  

पंचमेश एकादश भाव में :- पंचमेश के एकादश भाव में होने से जातक धनी, निपुण और सहायक होते हैं | यह लेखक बनते हैं | इन्‍हें अपने पुत्रों से लाभ मिल सकता है | पंचमेश के पीड़ित होने की स्थिति मे इन सुखों में कमी आती है |

पंचमेश द्वादश भाव में :- पंचमेश के द्वादश भाव में होने से जातक संत बनकर धार्मिक जीवन व्‍यतीत करते हैं या आध्यात्मिक जीवन जीते हैं | यह अपने पूरे जीवन में सत्‍य की खोज करने में व्‍यस्‍त रहते हैं एवं अंत में इन्‍हें मोक्ष की प्राप्ति होती है |

Comments

Popular posts from this blog

रत्न क्या कर सकता है ?

  रत्न:-   सबसे पहले हम जान लेते हैं कि रत्न क्या है? काम क्या करता है?  क्या रत्न अशुभ / नीच ग्रह को शुभ कर सकता है ? रत्नों का सिर्फ काम है ग्रह की ताकत / प्रभाव को बढ़ाना ।  जो भी ग्रह है उस ग्रह की ताकत, उस ग्रह के प्रभाव को बढ़ाना। अच्छे ग्रह हैं तो अच्छे ग्रह की ताकत को बढ़ाएगा और अगर कुंडली में वह ग्रह खराब स्थिति में है तो भी वह उसके प्रभाव को बढ़ाएगा। जो ग्रह हमारे कुंडली में अच्छे भाव में है अगर हम उनके रत्न पहनते हैं तो वह उसके प्रभाव को बढ़ाएगा जो हमें फायदा देगा।  जो ग्रह हमारे कुंडली में अशुभ / नीच में है खराब है तो रत्न शुभ नहीं कर सकता है बल्कि अगर उसके रत्न धारण करेंगे तो वह रत्न उसके प्रभाव को बढ़ाएगा और नीच / अशुभ होने के कारण वह ग्रह हमें परेशान करेंगे।  रत्न हमेशा शुभ / योगकारक / कमजोर ग्रह के ही धारण करने चाहिए। जो ग्रह कुंडली में शुभ हो लेकिन उसमें बल की कमी हो तो उससे संबंधित रत्न को धारण करना चाहिए।  जो ग्रह कुंडली में शुभ हो और बलवान हो तो उसके रत्न को धारण नहीं करना चाहिए, क्योंकि बलवान ग्रह का रत्न धारण करने से वह अशुभ ...

कामप्रजाळण नाच करे I कवि दुला भाई काग कृत

 कामप्रजाळण नाच करे : रचना :- कवि दुला भाई काग कृत (छंद - दुर्मिला)  परमेश्वर मोद धरी पशुपाळण,कामप्रजाळण नाच करे, भभके गण भूत भयंकर भुतळ, नाथ अधंखर ते नखते, भणके तळ अंबर बाधाय भंखर , गाजत जंगर पांह गते ; डमरुय डडंकर बाह जटंकर , शंकर ते कईलास सरे, परमेश्वर मोद धरी पशुपाळण,कामप्रजाळण नाच करे, (1) हडडं खडडं ब्रह्मांड हले, दडडं दडदा कर डाक बजे, जळळं दंग ज्वाल कराल जरे , सचरं थडडं गण साज सजे ; कडके धरणी कडडं , हडडं मुख नाथ ग्रजंत हरे , परमेश्वर मोद धरी पशुपाळण,कामप्रजाळण नाच करे,(2) हदताळ मृदंग हुहूकट,हाकट धाकट धीकट नाद धरं, द्रहद्राह दिदीकट वीकट दोक्ट,कट्ट फरंगट फेर फरं ; धधडे नग धोम धधा कर धीकट,धेंकट घोर कृताळ धरे, परमेश्वर मोद धरी पशुपाळण,कामप्रजाळण नाच करे,(3) नट तांडवरो भट देव घटां नट उलट गूलट धार अजं, चहँ थाक दुदूवट दूवट खेंखट,गेंगट भू कईलास ग्रजं ; तत तान त्रिपुरारि त्रेकट त्रुकट, भूलट धुहर ठेक भरे, परमेश्वर मोद धरी पशुपाळण,कामप्रजाळण नाच करे,(4) सहणाई छेंछ अपार छटा,चहुथ नगारांय चोब रडे, करताल थपाट झपाट कटाकट, ढोल धमाकट मेर धडे ; उमया संग नाट गणं सरवेश्वर,ईश्वर 'थईततां,...

रुद्राक्ष के महत्व, लाभ और धारण विधि

एक मुखी रुद्राक्ष इसके मुख्य ग्रह सूर्य होते हैं। इसे धारण करने से हृदय रोग, नेत्र रोग, सिर दर्द का कष्ट दूर होता है। चेतना का द्वार खुलता है, मन विकार रहित होता है और भय मुक्त रहता है। लक्ष्मी की कृपा होती है। दो मुखी रुद्राक्ष मुख्य ग्रह चन्द्र हैं यह शिव और शक्ति का प्रतीक है मनुष्य इसे धारण कर फेफड़े, गुर्दे, वायु और आंख के रोग को बचाता है। यह माता-पिता के लिए भी शुभ होता है। तीन मुखी रुद्राक्ष मुख्य ग्रह मंगल, भगवान शिव त्रिनेत्र हैं। भगवती महाकाली भी त्रिनेत्रा है। यह तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करना साक्षात भगवान शिव और शक्ति को धारण करना है। यह अग्रि स्वरूप है इसका धारण करना रक्तविकार, रक्तचाप, कमजोरी, मासिक धर्म, अल्सर में लाभप्रद है। आज्ञा चक्र जागरण (थर्ड आई) में इसका विशेष महत्व है। चार मुखी रुद्राक्ष चार मुखी रुद्राक्ष के मुख्य देवता ब्रह्मा हैं और यह बुधग्रह का प्रतिनिधित्व करता है इसे वैज्ञानिक, शोधकर्त्ता और चिकित्सक यदि पहनें तो उन्हें विशेष प्रगति का फल देता है। यह मानसिक रोग, बुखार, पक्षाघात, नाक की बीमारी में भी लाभप्रद है। पांच मुखी रुद्राक्ष यह साक्षात भग...