नींबू के फायदे और औषधीय गुण निम्बू हमारे बॉडी के लिए काफी लाभदायक है। लेमन जूस पिने से शरीर में रोग होने की संभावना न के बराबर रहती है। यह न केवल शरीर के विषाक्त पदार्थ को दूर करके, शरीर को साफ करने में मददगार है बल्कि इसके और भी कई फायदे हैं। पथरी के लिए निम्बू रामबाण औषोधि है। एक गिलास पानी में एक नींबू निचोड़ कर सेंधा नमक मिलाकर सुबह शाम दो बार रोज़ एक महीने तक पिने से पथरी पिघल कर निकल जाती है। अंगूर के 60 पत्तो पर आधा नींबू निचोड़ कर पीस कर चटनी बना ले। इसे 2 चम्मच हर 2 घंटे में 3 बार खाने से पथरी से होने वाला दर्द दूर हो जाता है। अपने नाखुनो पर रोज़ निम्बू रगड़े , रस सुख जाने पर पानी से धोये । इससे नाखुनो का रंग साफ हो जाता है, और आपके नाख़ून चमक उठेंगे। एक निम्बू के रस में 3 चम्मच चीनी , 2 चम्मच पानी मिलकर , घोल को बालो की जड़ो में लगाए। 1 घंटे बाद पानी से सर को अच्छे से धो ले। इससे बालो की रस्सी दूर हो जाएगी और बालो का गिरना बंद हो जायेगा । नींबू फायेदे बालो के लिए में इसके रस में पिसा हुआ आंवला मिलाकर सफेद बालों पर लेप करने से बाल काले होते हैं। यह लेप बालों के...
जादू-टोना, रोचक तथ्य "आध्यात्मिक जानकारी" के साथ आपकी स्वास्थ्य समस्या का समाधान। सारी जानकारी पुरानी किताब, निजी अनुभव, हमारे अघोरी मित्र, ग्रामीण ओझा , भगत जी और इंटरनेट से ली गई है।