अंक ज्योतिष के आधार पर और अपनी राशि के अनुसार मोबाइल और मोबाइल नम्बर लेंगे तो यह आपके लिए ज्यादा लकी होगा। हम सभी मोबाइल नम्बर लेते समय यह ध्यान रखते हैं कि वह आसानी से याद होने वाला हो तथा सबसे अलग भी दिखता हो लेकिन अगर अंक ज्योतिष के आधार पर आप अपनी राशि के अनुसार मोबाइल और मोबाइल नम्बर लेंगे तो यह आपके लिए ज्यादा लकी होगा। ज्योतिषियों के अनुसार यदि व्यक्ति अपने अनुकूल अंक के अनुसार ही अपने मोबाइल का नम्बर लेता है तो यह उसे हर तरह के न केवल लाभदायक रहता है वरन उस व्यक्ति का भाग्य भी बदलने की क्षमता रखता है। अंक ज्ञात करने की कीरो पद्धति इसमें सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नम्बर लेना है जैसे मान लीजिए आपने एक मोबाइल नम्बर 9414194141 है तो यह नम्बर आपके लिए लकी है या नहीं, ऐसे देखें। सबसे पहले इस मोबाइल नम्बर में आए सभी अंकों का जोड़ करलें जैसे 9414194141 = 9+4+1+4+1+9+4+1+4+1=38 कुल योग आया 38, अब इस योग के अंकों का भी योग करते है 3+8=11 अब इस योग के अंकों को फिर से जोड़े 11=1+1=2 यह क्रिया तब तक करनी है जब तक कि टोटल 1 से लेकर 9 तक के बीच की कोई संख्या नहीं आ जाए। इस अंक को योगांक कहत...
जादू-टोना, रोचक तथ्य "आध्यात्मिक जानकारी" के साथ आपकी स्वास्थ्य समस्या का समाधान। सारी जानकारी पुरानी किताब, निजी अनुभव, हमारे अघोरी मित्र, ग्रामीण ओझा , भगत जी और इंटरनेट से ली गई है।