अंक ज्योतिष के आधार पर और अपनी राशि के अनुसार मोबाइल और मोबाइल नम्बर लेंगे तो यह आपके लिए ज्यादा लकी होगा।
हम सभी मोबाइल नम्बर लेते समय यह ध्यान रखते हैं कि वह आसानी से याद होने वाला हो तथा सबसे अलग भी दिखता हो लेकिन अगर अंक ज्योतिष के आधार पर आप अपनी राशि के अनुसार मोबाइल और मोबाइल नम्बर लेंगे तो यह आपके लिए ज्यादा लकी होगा।
ज्योतिषियों के अनुसार यदि व्यक्ति अपने अनुकूल अंक के अनुसार ही अपने मोबाइल का नम्बर लेता है तो यह उसे हर तरह के न केवल लाभदायक रहता है वरन उस व्यक्ति का भाग्य भी बदलने की क्षमता रखता है।
अंक ज्ञात करने की कीरो पद्धति
इसमें सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नम्बर लेना है जैसे मान लीजिए आपने एक मोबाइल नम्बर 9414194141 है तो यह नम्बर आपके लिए लकी है या नहीं, ऐसे देखें। सबसे पहले इस मोबाइल नम्बर में आए सभी अंकों का जोड़ करलें जैसे
9414194141 = 9+4+1+4+1+9+4+1+4+1=38
कुल योग आया 38, अब इस योग के अंकों का भी योग करते है
3+8=11
अब इस योग के अंकों को फिर से जोड़े
11=1+1=2
यह क्रिया तब तक करनी है जब तक कि टोटल 1 से लेकर 9 तक के बीच की कोई संख्या नहीं आ जाए। इस अंक को योगांक कहते हैं, जैसे कि 9414194141 का कुल योगांक 2 है। अंक ज्योतिष के अनुसार सिंह राशि वालों के लिए 2 का अंक शुभ माना जाता है। ऐसे में अगर आपकी राशि सिंह है तो यह मोबाइल नम्बर आपके लिए बहुत ही लकी साबित होगा। इसी तरह सभी राशियों के लिए अलग-अलग अंक शुभ माने गए हैं।
जैसे कि मान लीजिए आपकी राशि तुला है तो तुला राशि वालों के लिए 1 अंक शुभ माना जाता है। ऐसे में आप मोबाइल नम्बर में 9414194141 किसी भी 1 को 0 ले लीजिए उदाहरण के लिए 9414194140 तो इसका योगांक 1 हो जाएगा जो तुला राशि के लिए बहुत शुभ है।
आइए नीचे जानते हैं कि किस राशि के लोगों को कौन से योगांक वाला मोबाइल नम्बर लेना चाहिए :-
मेष राशि (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
इस राशि वालों के मोबाइल नम्बरों का लकी योगांक (नम्बर) 4 तथा 7 माना जाता है।
वृषभ राशि (इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वू, वे, वो)
इस राशि वालों के मोबाइल नम्बरों का लकी योगांक (नम्बर) 5 तथा 8 माना जाता है।
मिथुन राशि (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
इस राशि वालों के मोबाइल नम्बरों का लकी योगांक (नम्बर) 6 तथा 9 माना जाता है।
कर्क राशि (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
इस राशि वालों के मोबाइल नम्बरों का लकी योगांक (नम्बर) 8 तथा 9 माना जाता है।
सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
इस राशि वालों के मोबाइल नम्बरों का लकी योगांक (नम्बर) 2 या 4 माना जाता है।
कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
इस राशि वालों के मोबाइल नम्बरों का लकी योगांक (नम्बर) 5 या 8 माना जाता है।
तुला राशि (रा, री, रू, रे, री, ता, ती, तू, ते)
इस राशि वालों के मोबाइल नम्बरों का लकी योगांक (नम्बर) 1 या 7 माना जाता है।
वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
इस राशि वालों के मोबाइल नम्बरों का लकी योगांक (नम्बर) 4 तथा 5 माना जाता है।
धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
इस राशि वालों के मोबाइल नम्बरों का लकी योगांक (नम्बर) 9 तथा 8 माना जाता है।
मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
इस राशि वालों के मोबाइल नम्बरों का लकी योगांक (नम्बर) 4 तथा 9 माना जाता है।
कुंभ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
इस राशि वालों के मोबाइल नम्बरों का लकी योगांक (नम्बर) 2 तथा 7 को माना जाता है।
मीन राशि ( दी, दु, थ, दे, दो, चा, ची)
इस राशि वालों के मोबाइल नम्बरों का लकी योगांक (नम्बर) 6 तथा 8 माना जाता है।
मोबाइल का मूलांक व्यक्तित्व में बदलाव लाता है और आप मूल व्यक्तित्व से अलग हटकर मूलांक से प्रभावित होने लगते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार हर नंबर का किस्मत से कनेक्शन होता है।
जिस तरह ग्रह नक्षत्रों का प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है ठीक उसी प्रकार ये नंबर भी हमारी किस्मत को प्रभावित करते हैं।
मोबाइल के दस अंकों का खेल ही आपके जीवन की उठा-पटक के लिए जिम्मेदार हो सकता है। यही दस अंक तय कर सकते हैं कि आपकी सुख-समृद्धि और पारिवारिक जिंदगी कैसी होगी।
अंक ज्योतिष के अनुसार मोबाइल नंबर में सर्वाधिक बार नंबर 8 का होना अशुभ नामा जाता है। नंबर 8 आलोचनाओं का सूचक है तथा इससे खर्च में वृद्धि होती है।
अंक ज्योतिष में नंबर 9 सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।यह अंक नंबर में सर्वाधिक बार होने पर भाग्योदय करता है। नंबर 9 धनवृद्धि व ज्ञान का सूचक है। नंबर 9 लेखक, दार्शनिक व रचनात्मक व्यक्तियों हेतु विशेष लाभप्रद होता है।
परंतु यह जरूरी नहीं कि आप सिर्फ नंबर 9 को भाग्यशाली मानकर इसे अपना लें। यह भी ध्यान रखें कि आप किस क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, जैसे अगर आप किसी कला से जुड़े हुए हैं तो अंक 6 की अधिकता वाला मोबाइल नंबर चुन सकते हैं।
नंबर व किस्मत का ये मेल आपके मोबाइल नंबर से भी जुड़ा है।
अंक 1 : यदि आपके मोबाइल का मूलांक एक है तो यह आपके लिए बेहतर साबित होगा। मूलांक एक एनर्जी का साइन होता है। ये आपको मजबूती देगा और दूसरे भी आपसे प्रभावित होंगे। बिजनेसमैन और करियर के लिए संघर्ष कर रहे लोगों के लिए एक नंबर बेहतरी की राह लेकर आएगा। हालांकि एक मूलांक वालों को प्यार करने से बचना जरूरी है वरना इसमें दर्द ज्यादा मिलेंगे।
अंक 2 : यदि आपका मोबाइल मूलांक दो है तो आप बहुत ही रोमांटिक प्रवृत्ति के हैं। ऐसे लोग बेहद दयालु और डिप्लोमेटिक होते हैं। सेल्स से जुड़े और नेतृत्व क्षमता रखने वालों को ये और मजबूत बनाता है।
अंक 3 : इस मूलांक वाले क्रियेटिविटी और कला के प्रति रुझान के लिए जाने जाते हैं। ऐसे लोग आर्टिस्ट, संगीतकार या गायकी के क्षेत्र में आगे बढ़ते हैं। लेखक या कवि भी इसी अंक वाले होते हैं। बेहद उत्साही और लक्ष्य पर नजर रखने वाले होते हैं ऐसे मूलांक वाले।
अंक 4 : अगर आप फाइनेंस फील्ड या लॉ में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए चार अंक वाला मोबाइल नंबर बेस्ट होगा। यह नंबर भरोसा पैदा करने वाला माना जाता है।
अंक 5 : पांच मूलांक वाले आजादी प्रेमी होते हैं। इनका ये अंक उन्हे रोकटोक के प्रति संवेदनशील बना देता है। यही कारण है कि ये अकेले ही घूमना और रहना पसंद करते हैं। रोमांचक जीवन इन्हें बहुत पसंद होता है। इसलिए यदि आप शादीशुदा हैं तो इस अंक से बचें या जिन्हें मानसिक तनाव रहता है वह भी ऐसे अंक से दूरी बनाएं।
अंक 6 : मूलांक छह वाले मोबाइल नंबर आपके पास है तो आप अपने परिवार से जुड़े रहने वाले होंगे। आपके लिए आपका परिवार बहुत मायने रखेगा। अकेलेपन से परेशान या प्यार की तलाश वालों को ये नंबर अपने साथ जोड़ना चाहिए।
अंक 7 : यदि आप स्टूडेंट हैं या करियर की तलाश रहे तो आपको अंक सात अपने साथ रखना चाहिए। यह आपके दिमाग को ऊर्जा देगा और आपके मन को शांत रख कर सही निर्णय लेने का अवसर देगा।
अंक 8 : अपना काम यानी बिजनेस करने का सोचते हैं तो आपको मूलांक आठ वाला नंबर अपने साथ रखना चाहिए। यह मूलांक आपके अंदर आत्मविश्वास पैदा करता है और आपके प्रति लोगों का विश्वास जमता है।
अंक 9 : सभी मूलांक में सबसे उत्तम मूलांक 9 माना गया है। इस अंक की दो विशेषताएं होती है। पहला, ये बेहद आदर्शवान बनता है दूसरा, ऐसे लोगों में में दया भावना भी बहुत होती है। ये लकी नंबर इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि इस नंबर को साथ रखने वालों का भाग्य बहुत तेज होता है। लेकिन अगर आपका स्वास्थ्य सही नहीं रहता तो आपको इस अंक से दूरी बना कर रखनी चाहिए।
अंकशास्त्र के अनुसार विभिन्न बिज़नेस से जुड़े लोगों के लिए विभिन्न लकी नंबर होते हैं। उसी नंबर से संबंधित शुभ अंक या मूलांक का मोबाइल नंबर आपको प्रोफेशन में सक्सेस दे सकता है।
पहले यह देखें कि आप जिस प्रोफेशन से जुड़े हैं। उसका मूलांक समूह क्या है। इस समूह में लकी, अनलकी व न्यूट्रल तीन श्रेणी के नंबर होते हैं। लकी नंबर सक्सेस देगा तो अनलकी हानि करेगा। न्यूट्रल नंबर साधारण फलदायी होगा।
Numerology Number 1
- * नंबर 1 है प्रशासनिक अधिकारी व राजनेताओं के लिए तथा इनका लकी नंबर है 1/2/3/9 व अनलकी नंबर है 2/6/8, शेष न्यूट्रल है।
Numerology Number 2
- * नंबर 2 है सेल्समैन, सर्विसमैन व मीडियाकर्मियों के लिए तथा इनका लकी नंबर है 2/1/5, व अनलकी नंबर है 4/7, शेष न्यूट्रल है।
Numerology Number 3
- * नंबर 3 है एजुकेशन प्रोफेशनल व धार्मिक लोगों के लिए इनका लकी नंबर है 3/6/9 व अनलकी नंबर है 2/5/7 शेष न्यूट्रल है।
Numerology Number 4
- * नंबर 4 है चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों व दलालों के लिए इनका लकी नंबर है 4/5/6 व अनलकी नंबर है 1/2/3, शेष न्यूट्रल है।
Numerology Number 5
- * नंबर 5 है क्लर्क व खाद्य सामग्री के व्यापारी के लिए तथा इनका लकी नंबर है 1/5/6 व अनलकी नंबर है 2, शेष न्यूट्रल है।
Numerology Number 6
- * नंबर 6 है होटल, ज्वेलरी व एक्टिंग से जुड़े कर्मियों के लिए तथा इनका लकी नंबर है 5/6/8, व अनलकी नंबर है 1/2, शेष न्यूट्रल है।
Numerology Number 7
- * नंबर 7 है मैकेनिक व तृतीय श्रेणी कर्मियों के लिए तथा इनका लकी नंबर है 7/9, व अनलकी नंबर है 5/6, शेष न्यूट्रल है।
Numerology Number 8
- * नंबर 8 है ठेकेदारों, पशु पालन व तर्कशास्त्री के लिए तथा इनका लकी नंबर है 5/6/8, व अनलकी नंबर है 1/2/9 शेष न्यूट्रल है।
Numerology Number 9
- * नंबर 9 है चिकित्सा, सुरक्षा, रेस्टोरेंट व टी वी चैनल कर्मियों के लिए तथा इनका लकी नंबर है 9/7, अशुभ 5/6, शेष न्यूट्रल है।
Lo Su Grid :-
4- 9- 2
3- 5- 7
8- 1- 6
4.संपत्ति धन भाग्य 9.यश,समृद्धि,रोशनी 2.जीवनसाथी,रिश्ते,साझेदारी
3.बुद्धि,परिवार,स्वास्थ्य 5.स्वास्थ्य,संतुलन,स्थिरता 7.रचनात्मकता,बच्चे,परियोजनाओं
8.ज्ञान,अंतर्ज्ञान,प्रेरणा 1 आजीविका,सफलता,व्यवसाय 6.दोस्त,यात्रा करना,नई शुरुआत
Comments
Post a Comment