आप कौन सा व्यापार करें, इसके लिए प्रत्येक ग्रहों की अपनी भूमिका होती है. कुंडली में सूर्य ग्रह का मजबूत होना: यदि आपकी कुंडली में सूर्य ग्रह मजबूत है तो आप बिजली, होटल, आभूषण, मेडिकल स्टोर, जनरल स्टोर, कपड़ा, वाहन, से जुड़े व्यवसाय कर सकते हैं. इन बिजनेस में आपको फायदा हो सकता है. कुंडली में चंद्रमा का मजबूत होना: यदि आपकी कुंडली में चंद्रमा मजबूत है तो आपके लिए कृषि, कोल्ड ड्रिंक, आयुर्वेद, मोटर पार्ट्स, पेट्रोल पंप, म्यूजिक, मिट्टी, दलाली, प्रकाशन, दूध से जुड़े व्यवसाय करना लाभकारी होगा. कुंडली में मंगल ग्रह का मजबूत होना: यदि आपकी कुंडली में मंगल मजबूत है तो आप कम्प्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक, मेडिकल, सर्जरी, कोर्ट आदि से जुड़े कार्य कर सकते हैं. कुंडली में बुध ग्रह का मजबूत होना: बुध के मजबूत होने पर आप टूरिज्म, मोबाइल, पान मसाला, पुस्तक, चूड़ियां, कपड़े, फर्नीचर से जुड़े व्यापार करेंगे तो लाभ में रहेंगे. कुंडली में गुरू का मजबूत होना: कुंडली में यदि गुरू मजबूत है तो आप एडिटिंग, होलसेल, पूजा-पाठ, मिठाई की दुकान, फिल्म प्रोडक्शन, प्रॉपर्टी, विचारक, शिक्षा...
जादू-टोना, रोचक तथ्य "आध्यात्मिक जानकारी" के साथ आपकी स्वास्थ्य समस्या का समाधान। सारी जानकारी पुरानी किताब, निजी अनुभव, हमारे अघोरी मित्र, ग्रामीण ओझा , भगत जी और इंटरनेट से ली गई है।