Skip to main content

Posts

Showing posts from November 5, 2021

गुरु कमजोर है ? क्या करे!!

यदि किसी की कुंडली में गुरु कमजोर स्थिति में हो तो जीवन में आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है , भाग्य साथ नहीं देता और वैवाहिक परेशानियां आती हैं . यहां जानिए इसे मजबूत करने के आसान तरीके . बृहस्पति ग्रह को देव गुरू कहा गया है . माना जाता है कि यदि कुंडली में देव गुरु बृहस्पति मजबूत स्थिति में हों , तो व्यक्ति की किस्मत चमक जाती है . उसकी आंखों में चमक और चेहरे पर तेज होता है . वो व्यक्ति किसी को भी अपने ज्ञान के समक्ष झुकाने की पूरी ताकत रखता है . ऐसे लोग जीवन में बहुत तरक्की प्राप्त करते हैं और दूसरों के प्रेरणादायी बनते हैं . उनके जीवन में धन की कभी कमी नहीं रहती . गुरु व्यक्ति को धर्म और अध्यात्म का मार्ग दिखाता है और व्यक्ति को नम्र स्वभाव का बनाता है . लेकिन इसके विपरीत अगर कुंडली में गुरु दोष लगा हो तो विवाह में देरी होती है और जिनका विवाह हो चुका है , उनके वैवाहिक जीवन में समस्याएं आती हैं . भाग्य साथ नहीं देता और व्यक्ति...