मंगल खराब हो तो करें ये उपाय आक्रामक मंगल :> मंगल बद या मांगलिक आक्रामक मंगल कमजोर हो तो लाल मूंगा धारण करें | रक्षात्मक मंगल कमजोर हो तो सफ़ेद मूंगा पहनें| रक्षात्मक,आक्रामक दोनों मंगल की मजबूती के लिए नारंगी मूंगा पहनें | ताम्बे के गिलास से पानी पिएं | लाल रंग का कलावा या रक्षासूत्र धारण करें | बड़ों के पैर दोनों हथेलियों से छुएं | सूर्य के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करें | हनुमान जी की उपासना करें और उन्हें चोला चढ़ाएं अपने जीवन को मंगलमय बनाना है तो मंगल की कमज़ोरी को दूर करके उसे मजबूत बनाना होगा. इन उपायों को करके आप अपने रक्षात्मक या आक्रामक या फिर दोनों तरह के मंगल को मजबूत कर सकते हैं... मंगल बद :> मंगल बद होने पर त्रिधातु (सोना, चांदी, ताम्बा) का बराबर मात्रा में बिना जोड़ का रिंग पहने | या चांदी की रिंग में सोना और ताम्बा का कील लगवा दे | दूध, घी, सूजी का हलवा बना कर मंगलवार को हनुमान जी को चड़ाकर 4 मंगलवार लगातार धर्मस्थान या गरीब को बाँटना है | कुछ दिन बाद दुबारा भी कर सकते है I मंगलवार के दिन 11 पीपल के पत्ते पर राम का नाम सिंदूर से लिख कर मा...
जादू-टोना, रोचक तथ्य "आध्यात्मिक जानकारी" के साथ आपकी स्वास्थ्य समस्या का समाधान। सारी जानकारी पुरानी किताब, निजी अनुभव, हमारे अघोरी मित्र, ग्रामीण ओझा , भगत जी और इंटरनेट से ली गई है।