इंसान 4 पैसे कमाने के लिए मेहनत करता है बेटा कुछ काम करोगे तो 4 पैसे घर में आएँगे आज चार पैसे होते तो कोई ऐसे ना बोलता आख़िर क्यों चाहिए ये चार पैसे और चार ही क्यों तीन या पाँच क्यों नहीं ? तीन पैसों में क्या कमी हो जायेगी या पाँच से क्या बढ़ जायेगा ? आइये समझते हैं कि क्या है इन चार पैसों का रहस्य ..... चार पैसा को चार भाग में विभाजित किया जाता है| पहला पैसा भोजन है :- अर्थात अपना तथा अपने परिवार पत्नी , बच्चों का भरण - पोषण करना । दूसरे पैसे से पिछला क़र्ज़ उतारना है :- अर्थात अपने माता - पिता की सेवा के लिए ...
जादू-टोना, रोचक तथ्य "आध्यात्मिक जानकारी" के साथ आपकी स्वास्थ्य समस्या का समाधान। सारी जानकारी पुरानी किताब, निजी अनुभव, हमारे अघोरी मित्र, ग्रामीण ओझा , भगत जी और इंटरनेट से ली गई है।