Skip to main content

Posts

Showing posts from March 17, 2023

रिंगटोन से बदल सकता है भाग्य

  अंकशास्त्र  के अनुसार भाग्योदयकारी रिंगटोन एक अनुकूल  रिंगटोन   हमें मनोवैज्ञानिक या मानसिक रूप से सशक्त बनाता है और हमें सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है। किसी भी जातक की जन्म तारीख का मूल अंक 1 से 9 के बीच में आती है । जैसे किसी व्यक्ति का जन्म 30 अगस्त को आता है या फिर 1 फरवरी को आता है 30 वाले का मूलांक 3+0=3  होगा और 1 फरवरी वाले का मूलांक 1 होगा. अगर यह संख्या 2 में है जैसे 31 जून तो मूलांक 3+1=4 उस व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। मूलांक - 1 अनुकूल रिंग टोन :- आप गंभीर व ऊर्जावान धुन या गीत,सेक्सोफोन, सितार आदि सेट कर सकते है जो आपके लिए लाभदायक है। मूलांक - 2 अनुकूल रिंग टोन :- इस मूलांक के लोगो को मध्यम गति या तारों पर बजने वाला संगीत और पुराने मधुर गीत। गिटार, सारंगी आदि सेट करना चाहिए। मूलांक - 3 अनुकूल रिंग टोन :- आप अपने मोबाइल में तेज गति, स्फूर्ति वाला संगीत और प्रेरणा देने वाला गीत। भक्ति गीत, तबला, ड्रम, धुंघरु या ढोल आदि सेट करे जो आपके लिए उपयुक्त और अनुकूल है। मूलांक - 4 अनुकूल रिंग टोन :- आप अपने मोबाइल में पियानो या तरंगों वाला धीमा संगीत व म...