Skip to main content

Posts

Showing posts from February 25, 2023

ग्रह कैसे ख़राब होते है

राहु :-  खाना झूठा गिराने और बिजली बर्बाद करने से  लिए राहु खराब होता हैi बिजली का कारक राहू है। अपने घर के बाहर बिल्ली को दूध पिलाने से राहु काफी अच्छे और  जल्दी परिणाम देने लगता है। जो लोग पैर पटक कर चलते है उनका राहु ख़राब हो जाता है। चन्द्रमा :-  बाथरूम में कपडे इधर उधर फेकना पानी बिखरा करने से चन्द्रमा ख़राब हो जाता है ।  बिस्तर गन्दा रखने से राहु और शनि अच्छा फल नहीं देते है । चिल्लाकर बोलने से शनि ख़राब हिता है । जूता चप्पल इधर उधर फेकने से शत्रु परेशान करता है । गली देने से गुरु और बुध ख़राब होता है । घर के बाथरूम को सिर्फ बुधवार को साफ करना चहिये । गुरुवार और रविवार को तो बिलकुल नहीं । शुक्रवार को अपने क्षौर कर्म करवाने से शुक्र शनि राहु दिल से खुस होते है । शरीर पर जितना ज्यादा बाल उतना ज्यादा मंदा शनि ।

कुल देवी खुद रास्ता दिखाएगी

  कुल देवी खुद रास्ता दिखाएगी कुलदेवी का पता है, पूजा करते हो तो किसी के आगे हाथ जोड़ने की जरूरत नहीं। कुलदेवी का मतलब सौ सुनार की, और एक लुहार की।। लेकिन बहुत से लोगों को अपनी कुलदेवी का ही पता नहीं। आज इसका उपाय बताता हूँ :- किसी भी शुभ दिन साबुत सुपारी लें ( खंडित न हो) सुबह नित्यकर्म से निबट कर पूजा के स्थान पर तांबा का सिक्का रखें, उस पर सुपारी रखें । जल के पात्र से कुछ बुँदे पानी की सुपारी पर डालिए। एक मौली का धागा सुपारी पर रख कर कहिये :- माता जी वस्त्र अर्पित कर रहा हूँ। सुपारी पर सिन्दूर लगा कर कहिये :- माता जी श्रृंगार ग्रहण करें । घी का दीपक जलाएं और कहें :- माता जी कोई गलती हो गयी हो तो अपना समझ कर माफ़ कीजिये, मेरी रक्षा कीजिये, और मेरे घर पर स्थान ग्रहण कीजिए और मुझे दर्शन दीजिए। सुपारी को कुलदेवी मान कर उसी जगह रहने दें । मौली चढ़ते ही सुपारी गौरी गणेश का रूप ले लेती है | अब हर रोज शाम को दीपक जलाएं और कहें माता जी दर्शन दीजिए | माता प्रसन्न होते ही सपने में ही कोई द्रश्टान्त मिलेगा | कुलदेवी अपने आप ही कोई रास्ता दिखाएगी |