राहु :- खाना झूठा गिराने और बिजली बर्बाद करने से लिए राहु खराब होता हैi बिजली का कारक राहू है। अपने घर के बाहर बिल्ली को दूध पिलाने से राहु काफी अच्छे और जल्दी परिणाम देने लगता है। जो लोग पैर पटक कर चलते है उनका राहु ख़राब हो जाता है। चन्द्रमा :- बाथरूम में कपडे इधर उधर फेकना पानी बिखरा करने से चन्द्रमा ख़राब हो जाता है । बिस्तर गन्दा रखने से राहु और शनि अच्छा फल नहीं देते है । चिल्लाकर बोलने से शनि ख़राब हिता है । जूता चप्पल इधर उधर फेकने से शत्रु परेशान करता है । गली देने से गुरु और बुध ख़राब होता है । घर के बाथरूम को सिर्फ बुधवार को साफ करना चहिये । गुरुवार और रविवार को तो बिलकुल नहीं । शुक्रवार को अपने क्षौर कर्म करवाने से शुक्र शनि राहु दिल से खुस होते है । शरीर पर जितना ज्यादा बाल उतना ज्यादा मंदा शनि ।
जादू-टोना, रोचक तथ्य "आध्यात्मिक जानकारी" के साथ आपकी स्वास्थ्य समस्या का समाधान। सारी जानकारी पुरानी किताब, निजी अनुभव, हमारे अघोरी मित्र, ग्रामीण ओझा , भगत जी और इंटरनेट से ली गई है।