Skip to main content

कौन सा व्यापार करें कुंडली के अनुशार

 आप कौन सा व्यापार करें, इसके लिए प्रत्येक ग्रहों की अपनी भूमिका होती है.

कुंडली में सूर्य ग्रह का मजबूत होना: यदि आपकी कुंडली में सूर्य ग्रह मजबूत है तो आप बिजली, होटल, आभूषण, मेडिकल स्टोर, जनरल स्टोर, कपड़ा, वाहन, से जुड़े व्यवसाय कर सकते हैं. इन बिजनेस में आपको फायदा हो सकता है.

कुंडली में चंद्रमा का मजबूत होना: यदि आपकी कुंडली में चंद्रमा मजबूत है तो आपके लिए कृषि, कोल्ड ड्रिंक, आयुर्वेद, मोटर पार्ट्स, पेट्रोल पंप, म्यूजिक, मिट्टी, दलाली, प्रकाशन, दूध से जुड़े व्यवसाय करना लाभकारी होगा.

कुंडली में मंगल ग्रह का मजबूत होना: यदि आपकी कुंडली में मंगल मजबूत है तो आप कम्प्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक, मेडिकल, सर्जरी, कोर्ट आदि से जुड़े कार्य कर सकते हैं.

कुंडली में बुध ग्रह का मजबूत होना: बुध के मजबूत होने पर आप टूरिज्म, मोबाइल, पान मसाला, पुस्तक, चूड़ियां, कपड़े, फर्नीचर से जुड़े व्यापार करेंगे तो लाभ में रहेंगे.

कुंडली में गुरू का मजबूत होना: कुंडली में यदि गुरू मजबूत है तो आप एडिटिंग, होलसेल, पूजा-पाठ, मिठाई की दुकान, फिल्म प्रोडक्शन, प्रॉपर्टी, विचारक, शिक्षा से जुड़े कारोबार कर सकते हैं.

कुंडली में शुक्र ग्रह का मजबूत होना: यदि आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत है तो आप रेस्टोरेंट, कॉस्मेटिक्स, साहित्य, एडवरटाइजमेंट, ट्रांसपोर्ट, हीरा, पेंटिंग, टीवी शो आदि से जुड़े व्यापार कर सकते हैं.

कुंडली में शनि ताकतवर हो तो: यदि आपकी कुंडली में शनि ताकतवर और शुभ फल देने वाला हो तो आप ज्योतिष, कर्मकांड, लोहे, टेक्निकल, ट्रांसपोर्ट, मुर्गी पालन, लकड़ी का कार्य कर सकते हैं, ये आपके लिए लाभकारी होगा.


Comments

Popular posts from this blog

विजयी तिलक

  सात वार के सात विजयी तिलक ► सोमवार सोमवार का दिन भगवान शंकर का दिन होता है तथा इस वार का स्वामी ग्रह चंद्रमा हैं। चंद्रमा मन का कारक ग्रह माना गया है। मन को काब ू में रखकर मस्तिष्क को शीतल और शांत बनाए रखने के लिए आप सफेद चंदन का तिलक लगाएं। इस दिन विभूति या भस्म भी लगा सकते हैं। ► मंगलवार मंगलवार को हनुमानजी का दिन माना गया है। इस दिन का स्वामी ग्रह मंगल है।मंगल लाल रंग का प्रतिनिधित्व करता है। इस दिन लाल चंदन या चमेली के तेल में घुला हुआ सिंदूर का तिलक लगाने से ऊर्जा और कार्यक्षमता में विकास होता है। इससे मन की उदासी और निराशा हट जाती है और दिन शुभ बनता है। ► बुधवार बुधवार को जहां मां दुर्गा का दिन माना गया है वहीं यह भगवान गणेश का दिन भी है।इस दिन का ग्रह स्वामी है बुध ग्रह। इस दिन सूखे सिंदूर (जिसमें कोई तेल न मिला हो) का तिलक लगाना चाहिए। इस तिलक से बौद्धिक क्षमता तेज होती है और दिन शुभ रहता है। ► गुरुवार गुरुवार को बृहस्पतिवार भी कहा जाता है। बृहस्पति ऋषि देवताओं के गुरु हैं। इस दिन के खास देवता हैं ब्रह्मा। इस दिन का स्वामी ग्रह है बृहस्पति ग्रह।गुरु को पीला...

कामप्रजाळण नाच करे I कवि दुला भाई काग कृत

 कामप्रजाळण नाच करे : रचना :- कवि दुला भाई काग कृत (छंद - दुर्मिला)  परमेश्वर मोद धरी पशुपाळण,कामप्रजाळण नाच करे, भभके गण भूत भयंकर भुतळ, नाथ अधंखर ते नखते, भणके तळ अंबर बाधाय भंखर , गाजत जंगर पांह गते ; डमरुय डडंकर बाह जटंकर , शंकर ते कईलास सरे, परमेश्वर मोद धरी पशुपाळण,कामप्रजाळण नाच करे, (1) हडडं खडडं ब्रह्मांड हले, दडडं दडदा कर डाक बजे, जळळं दंग ज्वाल कराल जरे , सचरं थडडं गण साज सजे ; कडके धरणी कडडं , हडडं मुख नाथ ग्रजंत हरे , परमेश्वर मोद धरी पशुपाळण,कामप्रजाळण नाच करे,(2) हदताळ मृदंग हुहूकट,हाकट धाकट धीकट नाद धरं, द्रहद्राह दिदीकट वीकट दोक्ट,कट्ट फरंगट फेर फरं ; धधडे नग धोम धधा कर धीकट,धेंकट घोर कृताळ धरे, परमेश्वर मोद धरी पशुपाळण,कामप्रजाळण नाच करे,(3) नट तांडवरो भट देव घटां नट उलट गूलट धार अजं, चहँ थाक दुदूवट दूवट खेंखट,गेंगट भू कईलास ग्रजं ; तत तान त्रिपुरारि त्रेकट त्रुकट, भूलट धुहर ठेक भरे, परमेश्वर मोद धरी पशुपाळण,कामप्रजाळण नाच करे,(4) सहणाई छेंछ अपार छटा,चहुथ नगारांय चोब रडे, करताल थपाट झपाट कटाकट, ढोल धमाकट मेर धडे ; उमया संग नाट गणं सरवेश्वर,ईश्वर 'थईततां,...

33 कोटि देवी देवता के नाम

  12 आदित्य, 8 वसु, 11 रुद्र और इन्द्र व प्रजापति को मिलाकर कुल 33 देवता होते हैं। कुछ विद्वान इन्द्र और प्रजापति की जगह 2 अश्विनी कुमारों को रखते हैं। प्रजापति ही ब्रह्मा हैं। 12 आदित्य : 1. अंशुमान, 2. अर्यमा, 3. इन्द्र, 4. त्वष्टा, 5. धाता, 6. पर्जन्य, 7. पूषा, 8. भग, 9. मित्र, 10. वरुण, 11. विवस्वान और 12. विष्णु। 8 वसु : 1. अप, 2. ध्रुव, 3. सोम, 4. धर, 5. अनिल, 6. अनल, 7. प्रत्यूष और 8. प्रभाष। 11 रुद्र : 1. शम्भू, 2. पिनाकी, 3. गिरीश, 4. स्थाणु, 5. भर्ग, 6. भव, 7. सदाशिव, 8. शिव, 9. हर, 10. शर्व और 11. कपाली। 2 अश्विनी कुमार : 1. नासत्य और 2. दस्त्र। कुल : 12+8+11+2=33