PAPA का मतलब जानकर चौकने वाले है आप
पापा का मतलब क्या होता है ? पापा शब्द कहाँ से आया ।
Father शब्द अंग्रेजी से मिला , यूनाइटेड किंगडम से डैडी मिला परन्तु पापा शब्द कहा से मिला?
PAPA वहां से यहाँ तक
ग्रीक या फारसी भाषा में पापा शब्द का मतलब देखभाल करने वाला व्यक्ति या पुजारी होता है I जिसे अंग्रेजों ने हमारे माथे पर थोपा I
PAPA को ग्रीक में PAPAS कहा जाता है । हमने पापास का पापा बना दिया और पापा को पिता का दर्जा दे दिया।
पापा (PAPA)का मतलब होता है :- हमारा संरक्षक, देखभाल करने वाला या भरण पोषण करने वाला पुरुष।
और पिता का मतलब होता है :- जन्मदाता (बायोलॉजिकल फादर) के साथ हमारा संरक्षक, देखभाल करने वाला और भरण पोषण करने वाला पुरुष।
अगर आपको यह पोस्ट पढ़ना अच्छा लगा तो आप इसे Like और शेयर जरुर करें I
Comments
Post a Comment