ग्रहण में क्या करें और क्या न करें?
सूर्यग्रहण
आज दिनांक :- 25/10/2022 को
ग्रहण की शुरुआत शाम 04:28 पर
परमग्रास- शाम 05:30 पर
सूर्यास्त के साथ ग्रहण समाप्त होगा
खण्डग्रास की अवधि - 01 घण्टा 13 मिनट
सूतक समाप्त होगा - शाम 05:42 मिनट पर
क्या करें :-
- ग्रहण में मंत्रों का जाप करें
- खाने की चीजों में रखें तुलसी के पत्ते
- ग्रहण के बाद गंगाजल का छिडकाव करें
- गर्भवती महिलाएं मंत्रों का जाप करें
- ग्रहण के बाद दान करें
- ग्रहण के बाद पूजा स्थल को गंगाजल से धोएं और फिर पूजा करें
क्या न करें :-
- ग्रहण के दौरान खाना न खाएं
- सूतक काल में शुभ कार्य न करें
- पूजा- पाठ न करें
- गर्भवती महिलाएं न देखें ग्रहण
- नुकीली चीजों का इस्तेमाल न करें
- ग्रहण के दौरान तुलसी समेत अन्य पेड़-पौधों को न छुएं
सूर्य ग्रहण के दौरान करें इन मंत्रों का जाप :-
सूर्य ग्रहण के दौरान इन सूर्य मंत्रों का मानसिक जाप करना शुभ होता है।
Comments
Post a Comment